Thursday, 7 November 2013

एसिडिटी

एसिडिटी की तकलीफ  है तो समान मात्रा में लेकर अजवाइन और जीरा को एक साथ भून लें। फिर इस मिश्रण को पानी में उबाल कर छान लें। इस छने हुए पानी में चीनी मिलाकर पिएं, एसिडिटी से राहत मिलेगी।

खाना खाने के बाद एक लहसुन की कली को चार मुनक्का के साथ लेने से बार-बार होने वाली गैस की समस्या से छुटकारा मिलेगा। पेट दर्द में भी राहत मिलेगी। 

दस-दस ग्राम नारियल की गिरी, खसखस और सफेद चंदन को आधे गिलास पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसके पानी को छानकर पी लें। एसिडिटी कम होगी।

पेट में गैस बन रही हो तो एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच हल्दी और एक चुटकी सेंधा नमक मिलाकर गर्म ही पी लें। गैस से तुरंत राहत मिलेगी।

गैस की समस्या से परेशान हों तो छाछ में थोड़ा-सा अदरक और जीरा पाउडर मिलाकर पीएं। इससे गैस से जुड़ी तकलीफें कम हो जाएंगी।

0 comments:

Post a Comment