Thursday, 7 November 2013

चेहरे की लालिमा

व्हीट-ग्रास का जूस सुबह खाली पेट पीने से  चेहरे की लालिमा बढ़ जाती है और खून भी साफ होता है।

अगर चेहरे की चमक बढ़ानी हो तो गाजर को कीस लें। इसमें थोड़ा-सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। थोड़ी देर बाद सादे पानी से धो लें।

गाजर को सलाद के साथ रोजाना खाएं। हो सके तो गाजर का एक गिलास रस सप्ताह में तीन दिन जरूर पीएं। त्वचा के रोगों से मुक्ति मिलेगी और रंग भी निखरेगा।

पीच को मैश करके शहद के साथ चेहरे पर लगाने से तैलीय त्वचा को फायदा मिलने के साथ की झुर्रियों से भी बचाव होता है। त्वचा का रंग भी निखरता है।

मटर के दानों को भून लें। इसमें चंदन पाउडर और थोड़ा-सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। सप्ताह में तीन बार चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग निखरेगा।

0 comments:

Post a Comment