Monday 18 November 2013

पुराने गठिया रोग

गाउट और पुराने गठिया रोग में अदरक एक अत्यन्त लाभदायक औषधि है। अदरक लगभग (5 ग्राम) और अरंडी का तेल (आधा चम्मच) लेकर दो कप पानी में उबाला जाए ताकि यह आधा शेष रह जाए। प्रतिदिन रात्रि को इस द्रव का सेवन लगातार किया जाए तो धीमें धीमें तकलीफ़ में आराम मिलना शुरू हो जाता है। आदिवासियों का मानना है कि ऐसा लगातार 3 माह तक किया जाए तो पुराने से पुराना जोड़ दर्द भी छू-मंतर हो जाता है।

गठिया के मरीजों को दर्द से प्रभावित हिस्से की कैस्टर ऑइल से मसाज करनी चाहिए। इससे जोड़ों की तकलीफ कम हो जाएगी और सूजन से भी राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment